• February 6, 2023

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए टीम इंडिया की धाकड़ तैयारी, देखें VIDEO

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए टीम इंडिया की धाकड़ तैयारी, देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने वहां पर कैंप लगाकर नेट्स में जमकर तैयारी करना शुरू कर दी है। इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है जिसमें टीम हर तरफ की तैयारी कर रही है।


भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम ने एक हफ्ते पहले से ही नागपुर में कैंप लगा लिया है वहीं इससे टीम को बेहद फायदा पहुंच रहा है और सभी खिलाड़ी बेहतर तैयारी कर पा रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जडेजा, रोहित शर्मा, केएल राहुल समेत अन्य क्रिकेटर्स गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक की तैयारी कर रहे हैं।

इस वीडियो में पीछे से कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की आवाज है जो कि बता रहे हैं कि इतने लंबे कैंप करने से टीम को कितना फायदा पहुंचेगा। वहीं वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) आगे बढ़कर एक शानदार शॉट मारते नजर आ रहे हैं और वे बता रहे हैं कि उनका फॉर्म कितना अच्छा है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शॉट मार रहे हैं। प्रेक्टिस के दौरान ज्यादातर गेंदबाजी स्पिनर से कराई जा रही है।

 202 total views,  2 views today

Spread the love