• December 8, 2022

IND vs BAN: रोहित का टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय, तीसरे ODI में नहीं ये तीन खिलाड़ी

IND vs BAN: रोहित का टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय, तीसरे ODI में नहीं ये तीन खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध हैं। दूसरे ODI के दौरान बुधवार (सात दिसंबर) को उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी। उन्होंने फील्डिंग नहीं की और केएल राहुल ने कमान संभाली। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी के दौरान अंत में क्रीज पर उतरे और अर्धशतक भी लगाया। उनकी पारी के बावजूद टीम नहीं जीत पाई।

मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि वह विशेषज्ञों से सलाह लेने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ”अंगूठे की चोट बड़ी नहीं है। सौभाग्य से फ्रैक्चर नहीं है, इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था।”
कुलदीप सेन

कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कुलदीप और दीपक तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे और देखेंगे कि चोट कैसी है। हम यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि वह टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं।” अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट गहरी हुई तो उन्हें नेट्स पर फिर से बल्लेबाजी शुरू करने में तीन से चार हफ्ते लगेंगे।

 204 total views,  2 views today

Spread the love