- November 9, 2022
IND vs ENG 2nd Semifinal T20 WC 2022: सूर्यकुमार यादव के लिए बटलर के पास है खास प्लान, कहा…
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होना है। इस मेगा इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल मैदान (Adelaide Oval ground) पर 10 नवंबर को खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रही थी, वहीं भारत की टीम ग्रुप-2 में नंबर-1 बनकर सेमीफाइनल में पहुंची है। इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला जमकर बोला है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए उनके पास खास प्लान है।
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बैटिंग करते हुए देखना शानदार रहता है। वह ऐसा बल्लेबाज है जिसके पास बहुत सारे शॉट्स हैं, लेकिन आपको बस एक गेंद चाहिए उसको आउट करने के लिए। हम ऐसा करने के लिए बहुत आतुर हैं।’ जोस बटलर (Jos Buttler) ने साथ ही कहा कि फाइनल में वह पाकिस्तान बनाम भारत मैच नहीं देखना चाहते हैं और दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स की पार्टी खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे।
वहीं जोस बटलर (Jos Buttler) ने टीम इंडिया के इनफॉर्म गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर भी निशाना साधा। जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, ‘वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन मुझे उससे डर नहीं लगता है।’ इंग्लैंड ने लीग राउंड के दौरान आयरलैंड के खिलाफ मैच गंवाया था, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
372 total views, 2 views today