- June 16, 2022
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टी20 सीरीज के बीच भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट मैच, के साथ तीन टी20 और तीन ODI मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम की रवानगी की यह तस्वीर BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जिन्हे फैंस बहुत पंसद रहे है दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही यह टेस्ट मैच खेला जाना था लेकिन कोरोना महामारी कारण अब इसे खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए जा रही इस टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं।
England bound ✈️
📸 📸: Snapshots as #TeamIndia takes off for England. 👍 👍 pic.twitter.com/Emgehz2hzm
— BCCI (@BCCI) June 16, 2022
विराट कोहली (Virat Kohli) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, के भरत, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। दौरे पर भारतीय टीम री-शेड्यूल हुए टेस्ट मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं टी20 सीरीज का आगाज 7 जुलाई से होगा। सीरीज का दूसरा मैच 9 और तीसरा 10 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं ODI सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 14 और तीसरा 17 जुलाई को खेला जाना है।
Ready for the next challenge, UK bound! ✈️ pic.twitter.com/RZWTH5ZHpM
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) June 16, 2022
हालांकि इससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 26 जून को खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 28 जून को होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करेंगे।
443 total views, 2 views today