• November 17, 2022

IND vs NZ : गिल ने किया डेब्यू तो इतिहास में दर्ज हो जाएगा उनका नाम, जानिए कैसे

IND vs NZ : गिल ने किया डेब्यू तो इतिहास में दर्ज हो जाएगा उनका नाम, जानिए कैसे

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज में पहले तीन टी20 मैच खेले जाएंगे और उसके बाद तीन वन डे मैच होंगे। दोनों ही टीमें इस भिड़ंत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टी20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथ में है और उनका पूरा फोकस इस वक्त इसी सीरीज पर रहने वाला है। भारतीय टीम के दिग्गज और बड़े खिलाड़ी मसलन रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है और युवा ब्रिगेड को मौका मिलने की पूरी संभावना है।

 

बता दे की इस बीच सवाल ये भी है कि कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं। माना जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल (Shubman Gill) वन डे और टेस्ट मैच तो भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, साथ ही वे लंबे अर्से से आईपीएल में टी20 भी खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक भारत के लिए टी20 में उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) को अगर पहले टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला तो वे इतिहास के पन्नों पर अपना दर्ज कराने में कामयाब हो जाएंगे।

दरअसल भारतीय टीम की ओर से अभी तक 99 खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) डेब्यू करते हैं तो वे 100वें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। क्रिकेट में 100 के आंकड़े की अपने आप में बहुत ज्यादा वेल्यू होती है, चाहे 100 रन की पारी हो या फिर 100 वां मैच। और शुभमन गिल (Shubman Gill) तो 100वें खिलाड़ी बनने के बिल्कुल मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं।

 326 total views,  2 views today

Spread the love