• November 17, 2022

IND vs NZ Series: हार्दिक पंड्या के फैन बना यह दिग्गज खिलाड़ी, कप्तानी को लेकर दिया ये बयान

IND vs NZ Series: हार्दिक पंड्या के फैन बना यह दिग्गज खिलाड़ी, कप्तानी को लेकर दिया ये बयान

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड ( India Vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (18 नवंबर) को वेलिंगटन में खेला जाना है. इस टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुछ सारे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस साल आयरलैंड दौरे पर भी सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की बागडोर संभाली थी.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की लीडरशिप के वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी कायल हो गए हैं. लक्ष्मण ने कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) तकनीकी रूप से अच्छे प्लेयर हैं और वह मैदान पर शांत रहते हैं. लक्ष्मण ने कहा कि टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को निडरता से खेलने की जरूरत होगी गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) इस दौरे पर हेड कोच की भूमिका में हैं. लक्ष्मण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, ‘हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)एक बेहतरीन कप्तान हैं. हमने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के लिए क्या किया है. मैंने आयरलैंड सीरीज में उनके साथ समय बिताया है. वे न केवल तकनीकी रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं बल्कि मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है.’

 

उन्होंने बताया, ‘टी20 क्रिकेट में हमें आजादी और निडरता से खेलने की जरूरत है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर जाकर खुद को ढाल सकते हैं. कप्तान और प्रबंधन द्वारा उन्हें दिया गया संदेश यह है कि वे निडर होकर बल्लेबाजी करें, लेकिन परिस्थितियों और माहौल को भी ध्यान में रखकर उसी के अनुसार रणनीति बनाएं.’

 264 total views,  2 views today

Spread the love