• November 17, 2022

IND vs NZ: टीवी पर भी होगा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का प्रसारण, ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

IND vs NZ: टीवी पर भी होगा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का प्रसारण, ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच शुक्रवार (18 नवंबर) से द्विपक्षीय श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। न्यूजीलैंड की मेजबानी में आयोजित हो रही इस सीरीज में सबसे पहले तीन टी20 मैच खेल जाएंगे और इसके बाद इतने ही वनडे मैच भी होंगे। बता दे की भारतीय टीम इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों के बगैर पहुंची है और टी20 में टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी तो वहीं वनडे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी करेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार किसी टीवी चैनल के पास नहीं हैं। लेकिन बुधवार को देर शाम भारतीय फैंस के लिए इसकी व्यवस्था भी कर दी गई। इस सीरीज के सभी मैचों को अब भारत में डीडी स्पोर्ट्स ( DD Sports) चैनल पर देखा जा सकता है। इस बारे में डीडी स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी। इसमें कहा गया कि सीरीज का लुत्फ डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश और दूसरे डिश नेटवर्क) पर देखा जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच पहला टी20 मैच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

दोनों टीमों का टी20 स्क्वॉड:

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

 310 total views,  2 views today

Spread the love