• November 17, 2022

सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते ने 6 साल के बच्चे को काटा था, मालिक पर लगा इतने का जुर्माना

सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते ने 6 साल के बच्चे को काटा था, मालिक पर लगा इतने का जुर्माना

इंटरनेट डेस्क। पालतू कुत्ते को बाहर ले जाते वक्त लोग मजल (कुत्ते के मुंह पर लगाने वाला कवर) नहीं पहना रहे हैं। इसकी वजह से डॉग बाइट मामले भी बढ़ रहे हैं। टेकजोन फोर स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी में भी ऐसा ही हुआ है। बता दे की ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट में 6 साल के मासूम बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने डॉग ऑनर पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है. बता दे की साथ ही पीड़ित बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भी आदेश दिया. इस घटना में बच्चे के हाथ में चोट आई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यह घटना मंगलवार दोपहर 3 हुई थी जब बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल से घर आ रहा था. कुत्ते के अचानाक इस हमले से बच्चा अब तक सहमा हुआ है.

बता दे की बच्चे की मां प्रियमवदा ने बताया कि वह 15 वें फ्लोर पर रहती हैं. वह बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थी. उन्होंने बताया कि वह डॉग ऑनर को वो पहले से ही जानती हैं इसलिए उन्होंने उनके डॉग को लिफ्ट में आने दिया. इस दौरान डॉग ऑनर ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया था कि घबराइए मत यह नहीं काटेगा. लेकिन जैसे ही वो अपने बच्चे साथ लिफ्ट में आई कुत्ते ने उनके बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते के काटने की यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

 

इसके अलावा बच्चे के माता- पिता ने बताया कि डॉग ऑनर ने उनके घर आकर माफी मांगी. पीड़ित परिवार ने इस मामले की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बच्चे के पिता शिवम का कहना है कि यह नियम बनाना चाहिए कि अगर कोई डॉग को रखना चाहता है तो उसे प्रॉपर ट्रेनिंग देनी होगी. इस तहर के हादसे लगातार हो रहे हैं.

 277 total views,  4 views today

Spread the love