- June 28, 2022
Ind Vs Nz: T20 World Cup के ठीक बाद न्यूजीलैंड पहुंचेगी टीम इंडिया, सामने आया शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय टीम के लिए आने वाले 5-6 महीने मैच से भरपूर रहने वाले हैं. कुछ दिनों बाद इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है, उसके बाद भी कुछ सीरीज़, एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्डकप है. यहां पर ही चीज़ें नहीं थम रही हैं, टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के बाद भारत को न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) का दौरा करना है. जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड में 3 ODIs और 3 T-20 की सीरीज़ खेलेगी. ये सीरीज़ 18 नवंबर से शुरू होगी और 30 नवंबर तक जारी रहेगी. क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) ऑस्ट्रेलिया में है और न्यूजीलैंड पास में ही पड़ता है, ऐसे में टीम इंडिया एक ही बार में ये पूरा मिशन निपटा कर आएगी.
न्यूजीलैंड बनाम भारत-
• 18 नवंबर 2022, पहला टी-20, शुक्रवार (7.30 PM)
• 20 नवंबर 2022, दूसरा टी-20, रविवार (7.30 PM)
• 22 नवंबर 2022, तीसरा टी-20, मंगलवार (7.30 PM)
• 25 नवंबर 2022, पहला वनडे, शुक्रवार (2.30 PM)
• 27 नवंबर 2022, दूसरा वनडे, रविवार (2.30 PM)
• 30 नवंबर 2022, तीसरा वनडे, बुधवार (2.30 PM)
बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup)16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है, तो उसे न्यूजीलैंड सीरीज़ के लिए 5 दिन का ही वक्त मिलेगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अभी टीम इंग्लैंड में है, जहां टेस्ट-वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलनी है.
336 total views, 2 views today