• January 24, 2023

IND vs NZ: तीसरे वनडे में क्या इंदौर के लड़के का होगा डेब्यू! विस्फोटक बल्लेबाजी से खौफ खाती है विरोधी टीम!

IND vs NZ: तीसरे वनडे में क्या इंदौर के लड़के का होगा डेब्यू! विस्फोटक बल्लेबाजी से खौफ खाती है विरोधी टीम!

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच ODI सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में 24 जनवरी को होगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में आखिरी मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं। वह एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री करा सकते हैं, जो लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाना जाता है। इस खिलाड़ी का नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) है।

 

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली है। हालांकि उन्हें पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हर खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं, ऐसे में कल यानी 24 जनवरी को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर सकते हैं।

 

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने रणजी ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 3668 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं। वहीं, 51 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1648 रन बनाए हैं। इस वक्त वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। चूकि इंदौर उनका होम ग्राउंड है, ऐसे में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन
रोहित शर्मा
रजत पाटीदार
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
उमरान मलिक
मोहम्मद सिराज

 216 total views,  2 views today

Spread the love