• October 15, 2022

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ‘महामुकाबले’ के लिए रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ‘महामुकाबले’ के लिए रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतीद्विंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर मेहनतक कर रही है। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम हाल ही में न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेलकर आई है, वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई कंडिशन में खुद को ढालने के लिए 6 अक्टूबर को ही भारत से रवाना हो गई थी।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज कल यानि 16 अक्टूबर से होना है, इस मेगा इवेंट से पहले सभी कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एकत्रित हुए इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय प्लेइंग इलेवन (Indian Team playing XI) को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हर कोई जानता है कि कौन खेलने जा रहा है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह अंतिम समय में लिए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करते।

 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ’23 तारीख को हमारे मैच के लिए कहूं तो हम अच्छी तरह से तैयार होंगे। हर कोई जानता है कि कौन खेलने जा रहा है। मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता। 15 साल बाद भारतीय टीम की नजरें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप (20 World Cup) के सूखे को खत्म करने पर होगी। आखिरी बार टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में जीता था, उस दौरान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा थे।

 355 total views,  2 views today

Spread the love