- September 26, 2022
IND vs SA: पंत और कार्तिक के रोल पर बोले रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में रिषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दोनों का नाम है लेकिन इन दोनों में से प्लेइंग इलेवन में कौन होंगे इसको लेकर कोई स्पष्ठ नीति नजर नहीं आ रही है। एशिया कप में जहां टीम ने रिषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को तरजीह दी गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की T20I सीरीज में भी दोनों का नाम है लेकिन मौका किसे मिलेगा इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ संकेत दिए हैं।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि “टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहती है। एशिया कप में दोनों हमारी लिस्ट में थे लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को और मौके मिलने चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने केवल 3 गेंदें खेली है और यह पर्याप्त नहीं है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 गेंदें खेली और पंत को एक मैच में मौका मिला था जहां वह उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
रिषभ पंत (Rishabh Pant) को भी और मैचों में मौके मिलने चाहिए लेकिन हम देखेंगे कि कैसे सीरीज आगे बढ़ती है? 28 सितंबर से शुरू हो रहे 3 मैचों की T20I सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि “प्लेइंग इलेवन में दोनों का खेलना स्थिति पर निर्भर करेगा।
445 total views, 2 views today