• September 26, 2022

बुखार में तप रहे थे, पेट में भी था दर्द, फिर भी बल्ले से मचा दिया कोहराम

बुखार में तप रहे थे, पेट में भी था दर्द, फिर भी बल्ले से मचा दिया कोहराम

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद में रविवार को इस सीरीज़ का डिसाइडर हुआ, जिसमें स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैदान पर आते ही तूफान मचा दिया और ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स की हालत पस्त कर दी. लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह पारी आसान नहीं थी, क्योंकि वह मैच से पहले बुखार से जूझ रहे थे.


BCCI ने मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) का इंटरव्यू पोस्ट किया है, जिसमें बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि कैसे मैच से पहले उनकी हालत काफी खराब थी, लेकिन वह इंजेक्शन लेकर मैच खेलने उतर गए. अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पूछा कि जब वह सुबह उठे तो फिजियो रूम में काफी हलचल थी और सभी आपके बारे में बात कर रहे थे, तो आखिर हुआ क्या था. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि क्योंकि मौसम बदल रहा है और हम ट्रैवल भी कर रहे हैं, ऐसे में उनके पेट में दर्द था और बाद में बुखार भी आ गया था.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि क्योंकि ये मैच डिसाइडर है, इसलिए मैंने डॉक्टर को बोला कि अगर ये वर्ल्डकप का फाइनल होता तो मैं बीमारी लेकर बैठ नहीं सकता हूं. मुझे कोई भी गोली दो या इंजेख्शन लगाओ, लेकिन मुझे फिट कर दो. जब हम मैदान में आए थे, उसके बाद तो कुछ सब नॉर्मल ही हो गया था.

 438 total views,  2 views today

Spread the love