• September 26, 2022

केजरीवाल के बुलावे पर दिल्ली पहुंचा गुजरात के सफाईकर्मी का परिवार, CM के साथ करेगा लंच

केजरीवाल के बुलावे पर दिल्ली पहुंचा गुजरात के सफाईकर्मी का परिवार, CM के साथ करेगा लंच

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को गुजरात के एक दलित सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी को परिवार के साथ अपने घर लंच का न्योता दिया है. इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए हर्ष और उनका परिवार हवाई रास्ते से दिल्ली पहुंच चुका है, जहां पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को अहमदाबाद में टाउनहॉल मीटिंग के दौरान सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी (Harsh Solanki) को दिल्ली अपने घर खाने पर आने का न्योता दिया था.


इसके बाद सोमवार को सफाई कर्मचारी और उनका पूरा परिवार सोमवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा, जहां AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने उनकी आगवानी की. पंजाब भवन में उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सफाई कर्मचारी और उनके परिवार के आने-जाने की व्यवस्था भी अपनी तरफ से की है.

बता दे की दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचकर सफाई कर्मचारी हर्ष ने कहा, मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे घर पर खाने का निमंत्रण दिया. ऐसा कभी नहीं सोचा था. लग रहा है कि खुली आंखों से सपना देख रहा हूं. हमें पक्की उम्मीद है कि AAP गुजरात के वाल्मीकि समाज की समस्याएं दूर करेगी.

 446 total views,  2 views today

Spread the love