- December 31, 2021
IND vs SA: इन भारतीय खिलाड़ियों ने होटल कर्मचारियों के साथ जमकर थिरके, देखें Video

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया (Team India) ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को (India vs South Africa) 113 रन से हराया. इस तरह से टीम ने साल का अंत जीत के साथ किया है. टीम ने इसके साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में ओपनर बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक लगाया तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. केएल राहुल (KL Rahul) प्लेयर ऑफ द मैच Player of the Match) रहे. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
बता दे की टीम इंडिया जीत के बाद जब होटल वापस लौटी, तो वहां के कर्मचारियों ने टीम का जोरदार स्वागत किया. इस बीच आर अश्विन (R Ashwin), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने होटल कर्मचारियों के साथ जोरदार डांस किया. अश्विन ने इसका VIDEO सोशल मीडिया पर पाेस्ट किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘मैच के बाद की तस्वीरें काफी बोरिंग थीं. इस कारण पहली बार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और आपके साथ पैर हिलाकर इसे यादगार बनाने का फैसला किया. क्या जीत है.
इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भी एक फोटो पोस्ट किया है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साथ में केक काटते दिख रहे हैं. पंत ने मैच में 100 शिकार करने का रिकॉर्ड. वे बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे कम मैचों में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने. वहीं शमी ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए. वे ऐसा करने वाले भारत के 11वें गेंदबाज बने.
573 total views, 2 views today