• January 6, 2023

IND vs SL: अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर नाराज नजर आये हार्दिक पंड्या

IND vs SL: अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर नाराज नजर आये हार्दिक पंड्या

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच गुरुवार को पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नो बॉल किंग बन गए। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इतनी नो बॉल डालीं कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। उन्होंने 5 नो बॉल डालीं, जिसे देख कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का सिर शर्म से झुक गया। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की नो बॉल पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। ये नजारा 19वें ओवर में देखने को मिला। 19वां ओवर डालने आए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस ओवर में दो नो बॉल डालीं। उन्होंने पहली नो बॉल चौथी गेंद डाली। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दसुन शनाका को गेंद फेंकी तो उनका पैर लाइन से आगे आ गया। शनाका ने इस गेंद पर बिग हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह बाउंड्री लाइन के पास सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के द्वारा पकड़े गए।

 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इससे पहले कि कैच का जश्न मना पाते, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया। अंपायर के नो बॉल डिसिजन के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सिर झुकाया, अपने मुंह पर हाथ रखा और काफी देर तक ऐसे ही खड़े रह गए। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इस नो बॉल का खामियाजा उठाना पड़ा और अगली ही गेंद पर शनाका ने छक्का ठोक डाला। इसके बाद अर्शदीप ने शनाका को पांचवीं गेंद एक बार फिर नो बॉल डाल दी। हालांकि इस गेंद पर एक रन ही आ सका।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने महज 2 ओवर किए और वह इन ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर में 37 रन दिए। अर्शदीप को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं पिछले मैच के हीरो शिवम मावी भी खाली हाथ रहे। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए। उमरान मलिक ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट निकाले। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 और युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट निकाला।

 279 total views,  2 views today

Spread the love