• January 6, 2023

वृंदावन के आश्रम में बेटी वामिका संग दर्शन करने पहुंचे Virat-Anushka, देखें VIDEO

वृंदावन के आश्रम में बेटी वामिका संग दर्शन करने पहुंचे Virat-Anushka, देखें VIDEO

इंटरनेट डेस्क। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) काफी स्प्रिचुअल हैं. दोनों को कई बार आध्यात्मिक दौरे पर देखा गया है. कपल अपनी बेटी वामिका के साथ 2 दिन के आध्यात्मिक दौरे पर वृंदावन गया था. विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रमन रेती मार्ग स्थित केली कुंज में हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के यहां पहुंचे. दोनों लगभग 45 मिनट तक वहां रुके और महाराज के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की आध्यात्मिक चर्चा हुई. उन्होंने महाराज से आशीर्वाद लिया. आध्यात्मिक चर्चा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virushka Empire (@virushka_empire)

गुरुवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) संग नीम करोली बाबा के आश्रम व समाधि स्थल के दर्शन किए. उसके बाद मां आनंदमई मां के आश्रम भी गए. वहीं शाम 4 बजे वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड से निजी हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. कपल का वृंदावन दौरे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ हाथ जोड़े बैठे हैं. विराट-अनुष्का की क्यूट बेटी वामिका को देख फैंस का दिल खुश हो गया है. हालांकि, वामिका का चेहरा वीडियो में छिपाया गया है. पर वामिका की क्यूट और शरारत भरी हरकतें वीडियो में साफ नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @virushka_always1801


अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हाथ जोड़े खड़े हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने व्हाइट सूट, ब्लैक जैकेट, व्हाइट कैप, फ्लोरल स्कार्फ पहना है. विराट कोहली ने ओलिव ग्रीन जैकेट, ब्लैक कैप और ट्राउजर पहना है. वीडियो में आप देख सकते हैं वामिका अपनी मां अनुष्का की गोद में बैठी है. स्वामी जी आकर अनुष्का को चुन्नी पहनाते हैं और वामिका के गले में माला डालते हैं.

 255 total views,  2 views today

Spread the love