• January 3, 2023

7IND vs SL T20 Series: टी20 सीरीज में टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगा प्रेशर, जानें

7IND vs SL T20 Series: टी20 सीरीज में टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगा प्रेशर, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. यह सीरीज हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम खेलेगी। इस टी20 सीरीज में भाग ले रहे भारतीय प्लेयर्स पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा क्योंकि घरेलू क्रिकेट में काफी सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें अपनी बारी का इंतजार है. आइए जानते हैं ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करने पर टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है.

1. युजवेंद्र चहल: लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साल 2022 में कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7.71 की इकोनॉमी रेट से 23 विकेट लिए. चहल इससे बेहतर प्रदर्शन की काबिलियत रखते हैं लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. पिछले तीन साल में चहल की फॉर्म में गिरावट आई है.

2. हर्षल पटेल: पिछले साल भारतीय तेज गेंदबाजों में केवल भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने हर्षल पटेल से ज्यादा टी20 इंटरनेशल विकेट लिए थे. हर्षल ने पिछले साल 21 पारियों में लगभग 9.3 की इकोनॉमी रेट से 23 विकेट लिए. हालांकि 32 साल के हर्षल ने दूसरे हाफ के दौरान टीम में अपनी जगह खो दी और उनहोंने एशिया कप एवं टी20 विश्व कप में कोई सार्थक योगदान नहीं दिया.

3. ऋतुराज गायकवाड़: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा या नहीं इसपर सस्पेंस है क्योंकि मेन इन ब्लू के पास शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और ईशान किशन जैसे विकल्प हैं. वैसे भी ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में महज 16.88 की औसत और 123.85 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

 208 total views,  2 views today

Spread the love