• January 3, 2023

IND vs SL 1st T20: भारत-श्रीलंका की नए साल में विजयी आगाज पर नजर, आजमा सकते हैं ये Playing XI!

IND vs SL 1st T20: भारत-श्रीलंका की नए साल में विजयी आगाज पर नजर, आजमा सकते हैं ये Playing XI!

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करने जा रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की बागडोर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अनफिट हैं।

वहीं, श्रीलंका की कमान दासुना शनाका (Dasuna Shanaka) के पास है। दोनों टीम जीत के साथ नए साल का आगाज करने की फिराक में होंगी। भारत के टी20 स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें ‘मिशन 2024’ को मद्देनजर रखते हुए चुना गया है। ऐसे ही एक खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं, जो 13 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज गिल को आज डेब्यू का मौका मिल सकता है।

India vs Sri Lanka 1st T20I Predicted Playing XI

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका।

 250 total views,  2 views today

Spread the love