- January 3, 2023
World Cup 2023: 2023 वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 20 क्रिकेटर, देखें लिस्ट!
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. रविवार को BCCI रिव्यू मीटिंग हुई जिसमें वर्ल्ड कप के लिए संभावित 20 खिलाड़ियों की छंटनी की गई. इन्हीं 20 क्रिकेटरों में से रोटेशन पॉलिसी के तहत सभी को मौका दिया जाएगा. 12 साल बाद भारत में पहली बार वनडे विश्व कप खेला जाएगा. टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई भी ICC स्तर का टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है.
बता दे की साल 2013 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब जीता था. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी ही सरजमीं पर साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में 50 ओवर का विश्व कप जीतने में सफल रही. आइए हम आपको शार्टलिस्ट किए गए संभावित 20 क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए BCCI की रिव्यू मीटिंग में शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित ये 20 खिलाड़ी हो सकते हैं. रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल/शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
341 total views, 2 views today