• February 10, 2022

Ind vs WI, 2nd ODI: जब रोहित शर्मा ने चहल को लगाई डांट, वायरल हुआ वीडियो

Ind vs WI, 2nd ODI: जब रोहित शर्मा ने चहल को लगाई डांट, वायरल हुआ वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ 5 रन बनाकर विकेट के पीछे केमार रोच का शिकार बने. बल्ले से नाकाम रहने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान बेहतरीन रणनीति के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 238 रनों के लक्ष्य को बचा लिया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय गेंदबाजी के दौरान काफी एक्टिव नजर आए और उनके चालाकी भरे फैसलों ने खेल को भारत की तरफ ढकेल दिया.

बता दे की दूसरे वनडे में अंत में ओडियन स्मिथ (Odeon Smith) भारतीय टीम और जीत के बीच खड़े नजर आ रहे थे. रोहित शर्मा ने पारी के 45वें ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को डांट भी लगाते हुए नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओवर कि शुरुआत में फील्ड में बदलाव किया, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वह बाउंड्री लाइन के पास भेजने के लिए आवाज लगाते नजर आए. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फील्ड में काफी धीरे मूव कर रहे थे, जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पूछा, ‘क्या हुआ है तेरेको, तू भाग क्यों नहीं रहा तेज? चल उधर भाग.

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस डांट के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) चुपचाप फील्डिंग करने के लिए बाउंड्री के पास पहुंच गए. इसी ओवर की आखिरी गेंद में वॉशिंगटन सुंदर ने ओडियन स्मिथ (Odeon Smith) को डीप मिडविकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों कैच आउट करवाकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. ओडियन स्मिथ (Odeon Smith)20 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. बतौर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी से परेशान करते नजर आए.

Spread the love