• February 10, 2022

IPL Auction: भारत के ये 5 ऑलराउंडर को नीलामी में हो सकते है मालामाल

IPL Auction: भारत के ये 5 ऑलराउंडर को नीलामी में हो सकते है मालामाल

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2022 मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली है और इसमें 590 खिलाड़ी दांव पर लगेंगे. कुल 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर इस नीलामी में शामिल होंगे. इनमें से 48 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये वर्ग में रखा है. एक टी20 टूर्नामेंट है जहां पर ऑलराउंडर की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इस बार का आईपीएल 10 टीमों का मुकाबला होगा और कई all-round खिलाड़ियों को आप खेलते देखेंगे। आइए देखते हैं ऐसे कौन से टॉप के 5 भारतीय ऑलराउंडर हैं जो IPL की नीलामी में काफी कीमत बटोर सकते हैं काफी रकम बटोर सकते हैं।

1. वाशिंगटन सुंदर (washington sundar)

वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) को भारतीय टीम का एक ऐसा ऑलराउंडर माना जाता है जो सटीक ऑफ स्पिन बॉलिंग करने के अलावा निचले क्रम पर अच्छी फिनिशिंग करने का भी दम रखता है। 2018 के आईपीएल में वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) को RCB की टीम ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था और तब से लेकर उन्होंने अब तक काफी तरक्की की है।

2. दीपक हुडा (Deepak Hooda)

केवल 1 साल पहले की बात है जब दीपक हुडा (Deepak Hooda) भारत के लिए डेब्यू करते हुए पहले वनडे मुकाबले में एक अच्छी नाबाद फिनिशिंग पारी खेली। दीपक हुडा (Deepak Hooda) को आईपीएल में 2019 में पंजाब किंग्स की टीम ने ₹50लाख में लिया था। हुड्डा एक अच्छे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और अब वे एक इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं

3. क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya)

क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) पहले से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ सफलता हासिल हासिल कर चुके हैं और मुंबई इंडियंस की टीम का अभिन्न हिस्सा भी रहे हैं। आईपीएल 2022 इस खिलाड़ी के लिए अहम साबित हो सकता है क्योंकि वह काफी लंबे समय से भारतीय प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा रहे हैं। क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) एक विश्वसनीय बल्लेबाज हैं और उनकी कसी हुई बाएं हाथ की गेंदबाजी बल्लेबाजों के रनों की रफ्तार को रोकने में अहम साबित हो सकती है।

4. ऋषि धवन (Rishi Dhawan)

हार्दिक पंड्या से पहले मुंबई इंडियंस के पास ऋषि धवन (Rishi Dhawan) थे जिन्होंने 2013 में इस टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2014 में पंजाब किंग्स ने तीन करोड़ में ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को खरीदा और फिर वह लगातार गिरते चले गए और KKR ने केवल 55 लाख रुपये में उनको 2017 में खरीदा था। ऋषि धवन (Rishi Dhawan) 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए और फिर उनको ड्राप कर दिया गया जिसके बाद वे क्रिकेट के परिदृश्य से पूरी तरह गायब हो गए। 2018 के बाद से वे हर आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिकते हैं लेकिन इस बार बदलाव हो सकता है।

5. शिवम दुबे (Shivam Dubey)

शिवम दुबे (Shivam Dubey) भी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन उनको एंड निरंतरता बरतने के चलते लगातार मीडिया में स्थान नहीं मिलता है। शिवम दुबे (Shivam Dubey) मध्यम गति के बॉलर हैं और अपनी पावर हिटिंग काबिलियत के चलते भी चर्चित रहे हैं।

Spread the love