- August 1, 2022
Ind vs WI 2nd T20I Preview: रोहित की कप्तानी में जीत की लय जारी रखने उतरेगी भारतीय टीम

स्पोर्ट्स डेस्क। 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती टी-20 में प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सोमवार को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी। इस साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम इस प्रारूप के किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेगी। वेस्टइंडीज के विरुद्ध शुरुआती टी-20 मैच में दोनों देशों के बीच खेल के हर विभाग में बड़ा अंतर देखने को मिला।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे तीन स्पिनरों को अंतिम एकादश में शामिल कर चतुराई भरी कप्तानी का परिचय दिया। उन्होंने इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ पारी का आगाज कर सबको चौंका दिया।इंग्लैंड के विरुद्ध इस प्रारूप में रोहित ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ पारी का आगाज किया था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के 7वें सलामी बल्लेबाज बने। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 24 रन बनाए। लोकेश राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाजी के लिए प्रयोग करना जारी रखेगा।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन (कप्तान), शामराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पावेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पाल, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।
318 total views, 2 views today