• July 25, 2022

IND Vs WI: धवन ने ऐसे टीम के साथ मनाया वनडे सीरीज में मिली जीत का जश्न,डी देखें VIDEO

IND Vs WI: धवन ने ऐसे टीम के साथ मनाया वनडे सीरीज में मिली जीत का जश्न,डी देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। ऐसे में टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान थे। ऐसे में उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया और उन्होंने भी टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली।

 

रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज करने और सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक VIDEO शेयर किया है, जिसमें वे टीम के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। ये VIDEO अब सोशल मीडिया पर वायरल है। जिन्हे आप इस पोस्ट में देख सकेंगे। खिलाड़ियों का ये VIDEO मुकाबले का बाद डिनर का है, जिसमें खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ चीयर्स करते नजर आ रहे हैं। इस VIDEO के कैप्शन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक दमदार बात भी लिखी है।

 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जीत के जश्न की वीडियो ट्विटर पर शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टैलेंट आपको मैच जिताता है, लेकिन टीम वर्क और इंटेलिजेंस चैंपियनशिप जीतते हैं! अद्भुत लड़ाई के लिए टीम को बधाई!” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक समय पर मुकाबला भारत के हाथ से फिसला हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम को मैच जिताया और सीरीज भी जिता दी।

 428 total views,  2 views today

Spread the love