• August 8, 2022

IND vs WI: भारतीय स्पिनरों ने रचा इतिहास, विंडीज किया का 4-1 से सफाया

IND vs WI: भारतीय स्पिनरों ने रचा इतिहास, विंडीज किया का 4-1 से सफाया

स्पोर्ट्स डेस्क। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने काफी अच्छी कप्तानी की और टीम को 88 रन से बड़ी जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने श्रेयस अय्यर (64) और हार्दिक पांड्या (28) की शानदार पारियों के बाद अपने तीनों स्पिनरों लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (15 रन पर तीन विकेट), चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (12 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (16 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रविवार को वेस्टइंडीज को पांचवें टी20 मैच में एकतरफा अंदाज में 88 रन से हराकर विंडीज का 4-1 से सफाया कर दिया।

भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया और कैरेबियाई टीम को 15.4 ओवर में 100 रन पर समेट दिया। भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। केवल शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने एकतरफा संघर्ष करते हुए अर्धशतक बनाया। शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।

 430 total views,  2 views today

Spread the love