- March 22, 2023
India vs Australia 3rd ODI: चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे आज, लगाना होगा पूरा जोर
स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई का चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम (Chepauk Cricket Stadium) जितना भारतीय टीम के लिए लकी नहीं रहा, उससे कहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां फायदा मिला है. भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत प्रतिशत 58.33 का रहा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 80 का रहा है. चेन्नई के इसी चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम (Chepauk Cricket Stadium) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी 36 का आंकड़ा है. दरअसल, भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक दो ही मैच खेले हैं. पहला मुकाबला 1987 में हुआ था. तब दोनों टीमें वर्ल्ड कप मैच में भिड़ी थीं. इसके बाद 2017 में दूसरा मैच हुआ, तब भारतीय टीम 26 रनों से जीती थी.
भारतीय बल्लेबाज पिछले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों की थाह पाने में नाकाम रहे हैं. पहला मैच मुंबई में हुआ था, जहां मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को पिच से मदद मिली तो विशाखापट्टनम समुद्र के किनारे होने से हवा में नमी थी. चेपॉक पर काफी समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और नई पिच पर सभी का ध्यान है.आम तौर पर चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम (Chepauk Cricket Stadium) पर धीमे गेंदबाजों की मददगार पिच होती है और बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल होता है. इस बार हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ताकत को ध्यान में रखकर पिच बनाई गई है और शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
मैच के लिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट/एश्टन एगर/नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा.
252 total views, 2 views today