• March 22, 2023

दिल्ली में PM मोदी के विरोध में पोस्टर पर हंगामा, 44 FIR दर्ज- 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में PM मोदी के विरोध में पोस्टर पर हंगामा, 44 FIR दर्ज- 4 आरोपी गिरफ्तार

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दीवारों और खंभों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को हटाने की मांग वाले पोस्टर पाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 44 FIR दर्ज की हैं और दो प्रिंटिंग प्रेस मालिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कम से कम 2,000 पोस्टर हटा दिए हैं। इसके अलावा एक संदिग्ध वैन को रोक कर उससे 2,000 से ज्यादा विवादित पोस्टर को जब्त कर लिया है।

विशेष पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र की कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक (Dipendra Pathak) ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध वैन को रोका। यह वैन आईपी ​​एस्टेट में डीडीयू मार्ग स्थित आप मुख्यालय से आ रही थी। वैन से दो हजार से ज्यादा पीएम मोदी विरोधी पोस्टर को जब्त करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। दीपेंद्र पाठक (Dipendra Pathak) ने कहा, “हमने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है।” उन्होंने कहा, ” गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने खुलासा किया कि उसे उसके नियोक्ता द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय में पोस्टर वितरित करने के लिए कहा गया था। उसने एक दिन पहले भी वहां डिलीवरी की थी। इस मामले में AAP की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पुलिस के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक दिल्ली के कई इलाकों में इनमें से कई पोस्टर चिपकाए। अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आपको बता दे की ताजा घटना में 20 एफआईआर उत्तर पश्चिम जिले में, छह उत्तर में और पांच पश्चिम में, शाहदरा और द्वारका में तीन-तीन, मध्य, पूर्वोत्तर और पूर्व में दो-दो और दक्षिण पूर्व में एक एफआईआर दर्ज की गई हैं।

 189 total views,  2 views today

Spread the love