- February 8, 2023
IND vs AUS Series: शादी के बाद इन दो भारतीय क्रिकेटर्स की पहली सीरीज
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दे की इस सीरीज में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जो हाल ही में शादी करने के बाद टीम में लौटे हैं. यानी शादी के बाद उनकी यह पहली सीरीज कोई भी होगी.
ये प्लेयर उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और स्पिनर अक्षर पटेल (Akshar Patel) हैं. केएल राहुल (KL Rahul) ने 23 जनवरी को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ सात फेरे लिए थे. जबकि अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल (Meha Patel) को हमसफर बना लिया. बतौर उपकप्तान राहुल का खेलना तो तय है, जबकि अक्षर का मुश्किल लग रहा है.
मगर जो भी हो, फैन्स को इन दोनों ही खिलाड़ियों से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जैसी ही उम्मीदे हैं. बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी शादीशुदा हैं और उन्होंने शादी के बाद अपनी पहली ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और (विराट कोहली Virat Kohli) सीरीज के टॉप स्कोरर बने थे. जबकि अश्विन टॉप विकेटटेकर बने थे.
336 total views, 2 views today