• February 8, 2023

IND vs AUS: पहले टेस्ट में IPL में 17.5 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी भी टीम से हो सकता है बाहर!

IND vs AUS: पहले टेस्ट में IPL में 17.5 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी भी टीम से हो सकता है बाहर!

स्पोर्ट्स डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के बाद स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का भी पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है। कंगारू टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने यह जानकारी दी है। स्मिथ ने बताया कि कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने नेट्स में तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है। आईपीएल नीलामी में ग्रीन 17.5 करोड़ में बिके थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दिसंबर में मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज एनरिच नार्जे (Anrich Nortje) की गेंद लगने से कैमरून ग्रीन (Cameron Green) चोटिल हो गए थे। उन्होंने दर्द से जूझते हुए 51* रन बनाए, पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कैमरून ग्रीन (Cameron Green) सिडनी में खेले गए अगले टेस्ट में नहीं खेले।

 

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के पहले अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी नहीं की। भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले, ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि टीम को प्लेइंग इलेवन में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को शामिल करने के फैसले का इंतजार करना होगा, हालांकि इसकी संभावना कम है कि वह खेल पाएंगे।

 232 total views,  2 views today

Spread the love