- February 8, 2023
Pathaan: किंग खान संग काम करने पर सलमान ने दिए ये रिएक्शन, कहा…
इंटरनेट डेस्क। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर ‘पठान’ (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते बाद भी बनी हुई है. फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का दमदार कैमियो और फाइट सीक्वेंस हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan)और सलमान खान (Salman Khan)की केमिस्ट्री से भरपूर फाइट सीक्वेंस फैंस भी तारीफें कर रहे हैं. इसलिए फैंस ‘पठान’ (Pathan) की सक्सेस का क्रेडिट शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ-साथ सलमान को भी दे रहे हैं. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) अपने ‘टाइगर’ वाले किरदार में दिखाई दिए. सलमान खान (Salman Khan) भी फिल्म की सक्सेस काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सलमान खान (Salman Khan) ने ANI को दिए इंटरव्यू में ‘पठान’ में अपने कैमियो और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ काम करने पर बात कही है. सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, “मुझे और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बिग स्क्रीन पर साथ आने के लिए हमेशा से ‘पठान’ (Pathan) जैसी एक खास फिल्म की जरूरत थी. इस फिल्म से मुझे बहुत खुशी मिली. हमने करण-अर्जुन की थी, वो सुपरहिट हुई थी. पठान भी सुपरहिट हो गई.
सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, “मैं जानता हूं ऑडियंस हमें बड़े पर्दे पर एक साथ देखना पसंद करती है. मुझे खुशी है पठान के जरिए उन्होंने बहुत प्यार दिया.” सलमान खान (Salman Khan) ने इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “आदि ने मुझे सीक्वेंस सुनाया और मुझे और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को एक साथ लाने का आइडिया बताया तो मैं खुश हो गया. आदि का मकसद फिल्म को यूनिवर्स बनाना था.
276 total views, 2 views today