• February 11, 2023

Investors Summit 2023: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस UP में निवेश करेगी इतने हजार करोड़ रुपये, अंबानी ने की घोषणा

Investors Summit 2023: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस UP में निवेश करेगी इतने हजार करोड़ रुपये, अंबानी ने की घोषणा

इंटरनेट डेस्क। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से प्रदेश में करीब एक लाख नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शुक्रवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि रिलायंस समूह वर्ष वर्ष 2018 से अब तक प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में भागीदार बनने का वादा करने के साथ-साथ रिलायंस समूह के मुखिया ने विश्वास जताया कि यूपी, पांच वर्षों के भीतर एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनेगा।

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि वर्ष 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों व गांव में 5जी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कुछ बड़ी घोषणाएं भी की। कहा कि रिलायंस, उत्तर प्रदेश में 10 गीगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगा। यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी। कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी के क्षेत्र में उतरने की भी घोषणा की। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा। किसान हमारे अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे।

राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जियो प्लेटफार्म के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट जियो-स्कूल और जियो-एआई-डाक्टर की भी घोषणा की। इसके साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने यूपी के कृषि और गैर-कृषि उत्पादों की सोर्सिंग को कई गुणा बढ़ाने का इरादा भी जताया। कहा कि इससे किसानों, स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे व मझौले उद्योगों को फायदा मिलेगा।

 210 total views,  2 views today

Spread the love