• February 11, 2023

पीएम मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का कल करेंगे उद्घाटन, जानें 10 बेहतरीन खूबियां

पीएम मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का कल करेंगे उद्घाटन, जानें 10 बेहतरीन खूबियां

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्धाटन करने जा रहे हैं. नए एलाइनमेंट पर बना ये एक्सप्रेसवे इतना खूबसूरत है. इस हाइवे पर आपको कई ऐसी एडवांस सुविधाएं मिलेंगी, जो कि बहुत ही कम एक्सप्रेसवे में आपको देखने को मिलेगा। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं इस एक्सप्रेसवे की उन 10 खूबियों के बारे में जो आम जन को मिलने वाली है।

सबसे लंबा एक्सप्रेसवे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की दूरी 1386 किलोमीटर की है। यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा।

ईवी यूजर्स के लिए सुविधा- अगर आप ईवी से ये सफर तय करना चाहते हैं तो आपको बता दें, इस एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह ईवी चार्जिंग प्वांइट्स मिलने वाली है।

टेक्नोलॉजी- जर्मन टेक्नोलॉजी बेस्ड यह एक्सप्रेसवे इतना एडवांस है कि अब दिल्ली से मुंबई का सफर आधा हो जाएगा। इसके अलावा, दूरी कम होने की वजह से फ्यूल भी कम लगेगा।

एनिमल पास- जानवरों को रोड पास करने के लिए जगह-जगह पर एनिमल पास बनाया गया है, ताकि जानवर सड़कों पर न आ सकें और संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

स्ट्रैचबल हाइवे- 8 लेन वाला यह एक्सप्रेसवे देश की पहला स्ट्रैचबल हाईवे है। जरूरत पड़ने पर इस एक्सप्रेस-वे को 12 लेन में बढ़ाया जा सकता है।
हेल्थ फैसिलिटी- आपको प्रत्येक 100 किलोमीटर पर एक ट्रामा सेंटर मिलेगा जहां इमरजेंसी के दौरान जरूरतमंद का इलाज होगा।

शानदार स्टॉपेज- दिल्ली से मुंबई तक पूरे 93 जगहों पर स्टॉपेज सुविधा मिलेगी, जहां यात्री गाड़ी को ठंडा कर सकते हैं, रेस्ट और जलपान भी कर सकते हैं। दिल्ली से मुंबई तक जाने में हर 50 किलोमीटर पर एक स्टॉपेज जरूर मिलेगा।

टोल फैसिलिटी- टोल के मामले में यह हाईवे सबसे अलग है, क्योंकि इसमें जगह-जगह पर आपको टोल प्लाजा से नहीं गुजरना पड़ेगा। हाईवे से जब आप एग्जिट करेंगे, तब आपको किलोमीटर के अनुसार टोल का भुगतान करना पड़ेगा।

इको फ्रैंडली एक्सप्रेसवे- इस एक्सप्रेस वे पर आपको जगह-जगह ग्रीनरी देखने को मिलेगी, जो इसे इको फ्रैंडली बनाती हैं।

10- दूरी कम- पहले दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करने में 24 घंटे का समय लगता था, लेकिन इस एक्सप्रेस के खुल जाने के बाद अब यह दूरी मात्र 12 घंटे की हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि आपका समय तो बचेगा ही इसके साथ साथ आप 136 किलोमीटर कम गाड़ी चलाएंगे, जिसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगा।

 200 total views,  2 views today

Spread the love