- April 1, 2022
IPL 2022: आयुष बदोनी ने जड़ा लंबा छक्का, तो महिला फैन के सिर पर लगी बॉल
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2022 सीजन में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Kings) के बीच मैच खेला गया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें लखनऊ टीम ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस सीजन में लखनऊ टीम की यह पहली जीत रही.
मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Kings) टीम को आखिर में 12 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी और उनके पास 6 विकेट बाकी थे. चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 19वां ओवर तेज गेंदबाज शिवम दुबे को दिया. ओवर की पहली ही बॉल पर क्रीज पर मौजूद आयुष बदोनी ने स्वीप शॉट खेलते हुए डीप स्क्वेयर लेग पर लंबा छक्का जड़ दिया.
यह बॉल स्टैंड में जाकर सीधे एक महिला फैन के सिर पर लगी. कैमरे में देखा गया कि बॉल लगने के बाद महिला फैन सिर को पकड़े नजर आई. कमेंटेटर्स भी उस वक्त कह रहे थे कि उम्मीद है महिला को ज्यादा चोट नहीं लगी हो. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
464 total views, 2 views today