• April 28, 2022

IPL 2022: सुनील की BCCI को सलाह, जीतनी है दुनिया तो इस खिलाड़ी को जल्द करो टीम में शामिल

IPL 2022: सुनील की BCCI को सलाह, जीतनी है दुनिया तो इस खिलाड़ी को जल्द करो टीम में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के जम्मू के 22 साल के तेज गेंदबाज उमरान (Umran Malik) ने बुधवार रात शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

 

उमरान (Umran Malik) का यह प्रदर्शन हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सका क्योंकि राशिद खान (11 गेंद में नाबाद 31) और राहुल तेवतिया (21 गेंद में नाबाद 40) ने अंतिम चार ओवर में 56 रन जोड़कर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अंतिम गेंद पर जीत दिला दी. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अंतिम 6 गेंदों में 22 रन बनाए. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मैच के बाद कमेंट्री करते हुए कहा, ‘उसके लिए अगली चुनौती, मुझे लगता है कि भारतीय टीम है.’ उन्होंने कहा, ‘उमरान (Umran Malik) को शायद अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिले क्योंकि भारत के पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं. इसलिए शायद वह खेल नहीं पाएं.’

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘लेकिन टीम के साथ सिर्फ यात्रा करने से, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने, उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से… देखते हैं, उस पर इसका क्या असर पड़ता है.’ इस युवा तेज गेंदबाज ने पूरे सीजन के दौरान नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की है और 8 मैच में अब तक 15.93 के औसत से 15 विकेट चटकाए हैं.

 583 total views,  2 views today

Spread the love