- April 24, 2023
IPL 2023 Orange cap: टॉप पांच में इस खिलाड़ी ने मारी एंट्री, देखें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 में ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर हुआ है। फॉप डुप्लेसिस 343 रनों के साथ टॉप पर काबिज हैं। टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की एंट्री हुई है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 285 रन बनाए हैं। ये लिस्ट इस सीजन के 31 मैचों तक की है।
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं टॉप 5 बल्लेबाज
343-रन, फॉफ डुप्लेसिस (RCB), मैच 6
285- रन, डेविड वॉर्नर (DC) मैच 6
279- रन, विराट कोहली (RCB) मैच 6
262- रन, केएल राहुल (LSG) मैच 7
258- रन, डेवोन कॉन्वे (CSK) मैच 6
पिछले सीजन किसे मिला था ऑरेंज कैप
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (Jos Buttler) ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। जोस बटलर (Jos Buttler) ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस बार भी अगर बटलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है।
269 total views, 2 views today