• April 1, 2023

IPL 2023 PBKS vs KKR: धवन के सामने नीतीश राणा की अग्निपरीक्षा आज

IPL 2023 PBKS vs KKR: धवन के सामने नीतीश राणा की अग्निपरीक्षा आज

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL के 16वें सीजन के दूसरे मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें आमने-सामने होंगी. IPL में इन दोनों टीमों के पास हमेशा दमदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है, जबकि KKR की टीम गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार चौम्पियन रही है.

पिछले सीजन में 10 टीम के मुकाबले में पंजाब छठे और केकेआर सातवें पायदान पर था. मोहाली में यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों का नेतृत्व नए कप्तान करेंगे. अनुभवी शिखर धवन पंजाब (Shikhar Dhawan) की कमान संभालेंगे, वहीं केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह घरेलू स्टार नीतीश राणा (Nitish Rana) पर भरोसा जताया है. ऐसे में नीतीश राणा (Nitish Rana) की आज अग्निपरीक्षा रहेगी. कागजों पर केकेआर के मुकाबले पंजाब की टीम थोड़ी अधिक मजबूत दिख रही है, जिसे घरेलू मैदान का भी फायदा मिलेगा. टीम को हालांकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी. बेयरस्टो चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान कोलकाता को 20 मैचों में जीत मिली, जबकि पंजाब के हिस्से 10 ही जीत आई. फ्रेंचाइजी ने बेयरस्टो की जगह बिग बैश लीग में सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया है. उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज धवन के साथ पारी का आगाज करेगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी. कावेरप्पा, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे.

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), वैभव अरोड़ा, लोकी फर्ग्यूसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, रिंकू सिंह, टिम साउदी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विसे, उमेश यादव.

 164 total views,  2 views today

Spread the love