• December 2, 2022

इस दिन IPL 2023 की होगी 991 खिलाड़ियों की नीलामी, इन देशो के खिलाड़ी होंगे शामिल

इस दिन IPL 2023 की होगी 991 खिलाड़ियों की नीलामी, इन देशो के खिलाड़ी होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 का बिगुल बज गया है. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर को आयोजित होगी. अगले IPL में खेलने के लिए नीलामी में भारत समेत 14 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी BCCI ने दी है. इस बयान में सचिव जय शाह (Jai Shah) ने बताया है कि इस बार मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है. इनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.

बता दे की BCCI सचिव जय शाह (Jai Shah) ने जारी बयान में कहा, ‘यदि अगले सीजन में फ्रेंचाइजीज को अपनी स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति ही रहती है, तो फिर मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहेंगे.’ बता दें कि अब तक हर एक टीम में अधिकतम 25 प्लेयर रखने की ही अनुमति है. इसमें अधिकतम 8 विदेशी रह सकते हैं.

बता दे की इस मिनी ऑक्शन में 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर शामिल होंगे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के 52 खिलाड़ी रहेंगे. जबकि वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड के 7, बांग्लादेश के 6, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी भी शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दे की मिनी ऑक्शन में शामिल कुल खिलाड़ियों में 185 कैप्ड (नेशनल टीम में खेल चुके) और 786 अनकैप्ड प्लेयर रहेंगे. जबकि एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में 604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसमें से 91 इससे पहले भी IPL का हिस्सा रह चुके हैं.

 247 total views,  2 views today

Spread the love