• December 2, 2022

मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड हिरासत में: गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में किया गया डिटेन

मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड हिरासत में: गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में किया गया डिटेन

इंटरनेट डेस्क। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार (Goldie Brar) को कैलिफोर्निया (California) में हिरासत में ले लिया गया है. भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से यह जानकारी मिली है. हालांकि, अभी कैलिफोर्निया की ओर से इसे लेकर भारत सरकार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 29 मई को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या कर दी गई थी.

उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार (Goldie Brar) को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है. सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार (Goldie Brar गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी माना जाता है. पिछले साल, पंजाब के फरीदकोट जिले की एक अदालत ने युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान (Gurlal Singh Pehlwan) की हत्या के मामले में गोल्डी बरार के खिलाफ एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

16 से अधिक आपराधिक मामलों में गोल्डी बरार (Goldie Brar) की तलाश है. वह भारत से कनाडा भाग गया था. पिछले दिनों इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. गोल्डी बरार (Goldie Brar) ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से भी पूछताछ की जा रही है.

 255 total views,  6 views today

Spread the love