• December 23, 2022

IPL Auction 2023: आज 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली… ये स्टार प्लेयर हो सकते हैं मालामाल

IPL Auction 2023: आज 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली… ये स्टार प्लेयर हो सकते हैं मालामाल

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 के लिए बिगुल सही मायने में आज (23 दिसंबर) से ही बजने वाला है. बता दे की अगले सीजन के लिए आज कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा. ये नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिन पर सभी टीमें जमकर पैसे लुटाएंगी. कई खिलाड़ी मालामाल होंगे। इन सभी 405 खिलाड़ियों में से 273 प्लेयर्स भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं. इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नीलामी में शामिल होने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सिर्फ 87 स्लॉट खाली हैं. यानी अधिकतम इतने ही खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. इनमें विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट अधितकम 30 हैं. हर एक फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में 25 खिलाड़ी ही रख सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं. बता दे की इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इसमें 19 विदेशी प्लेयर हैं. 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. इनके अलावा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और मनीष पांडे (Manish Pandey) दो भारतीय खिलाड़ी उन 20 प्लेयर्स की लिस्ट में हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है.

इस बार मिनी ऑक्शन में भारतीय स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल के अलावा विदेशी प्लेयर्स जो रूट, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, सैम करन, लिटन दास, जेसन होल्डर जैसे बड़े नाम रहेंगे.

 206 total views,  2 views today

Spread the love