• December 23, 2022

SA vs ENG: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

SA vs ENG: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका (England Vs South Africa) में जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Joffra Archer) की वापसी हो गई है। जोफ्रा आर्चर (Joffra Archer) ने इंग्लैंड की टीम में फॉर्म में चल रहे हैरी ब्रूक के साथ वापसी की है। ब्रुक को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। उन्होंने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीररज में तूफान मचाने वाले बेन डकेट (Ben Duckett) ने भी 2016 के बाद पहली बार नामित एकदिवसीय टीम में वापसी की।

रीस टॉपले का नाम भी शामिल

टखने की चोट के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले रीस टॉपले (Reece Topley) का नाम भी शामिल किया गया है। वापसी करने वाले खिलाड़ियों में जोफ्रा आर्चर (Joffra Archer) और रीस टॉपले (Reece Topley) के अलावा टीम में ओली स्टोन, डेविड विली, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स का नाम शामिल है। आदिल राशिद और मोईन अली टीम में स्पिनर हैं। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) गोल्फ खेलते समय टी20 विश्व कप से पहले लगी चोट से लगातार उबर रहे हैं। डेविड मलान, जेसन रॉय, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक और बेन डकेट शीर्ष क्रम के लिए विकल्प हैं।

27 जनवरी से शुरू होगी सीरीज

तीन मैचों की श्रृंखला 27 जनवरी से शुरू होगी और इस साल के आखिर में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup) के लिए ये महत्वपूर्ण तैयारी होगी। दक्षिण अफ्रीका विश्व कप सुपर लीग तालिका में 11वें स्थान पर है।

वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स

 267 total views,  2 views today

Spread the love