• December 23, 2022

टीवी मैकेनिक की बिटिया की बड़ी ‘उड़ान’, कौन हैं देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट सानिया मिर्जा

टीवी मैकेनिक की बिटिया की बड़ी ‘उड़ान’, कौन हैं देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट सानिया मिर्जा

इंटरनेट डेस्क। हौसला जब ऊंची उड़ान भरने का हो तो मंजिल कितनी भी ऊंचाई पर हो, इसकी परवाह नही होती है। कुछ ऐसा ही कारनामा मिर्ज़ापुर की बिटिया ने करके दिखाया है। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने सपनों में पंख लगाकर उड़ान भरी है। यह उड़ान ऐसी है जो दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। मिर्ज़ापुर जिले के जसोवर की रहने वाले टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने NDA की परीक्षा पास की है। भारतीय वायुसेना में पहली मुस्लिम लड़की है, जिनका चयन फाइटर पायलट (Indias First Muslim Women Pilot) के तौर पर हुआ है। एनबीटी ऑनलाइन ने उनसे बात की जिसमें उन्होंने अपने सफर का जिक्र किया है…

 

मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर के रहने वाले टीवी मकैनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने NDA की परीक्षा क्वालीफाई की है। जसोवर की रहने वाली बिटिया ने देश का नाम रोशन किया है। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनेंगी, जिसका चयन किया गया है। सानिया मिर्जा (Sania Mirza)ने प्राइमरी से लेकर 10 तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दूबे इंटर कॉलेज से पूरी की।

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इसके बाद 12 की पढ़ाई गुरुनानक इंटर कॉलेज से की, जहां पर जिला टॉप किया। 12 वीं पास करने के बाद सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से तैयारी किया, जहां बिटिया ने यह मुकाम हासिल करके जिले का ही नही बल्कि देश का नाम रोशन किया है। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की जॉइनिंग लेटर आने के बाद परिवार के लोग खुश हैं। 27 दिसंबर को सानिया को NDA खड़गवासला पुणे में जाकर जॉइन करना है।

 152 total views,  2 views today

Spread the love