- July 16, 2022
IRE vs NZ: टॉम लाथम के छक्के ने तोड़ा केबिन का कांच, देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड (New Zealand Vs Ireland) को उसी के घर में वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. तीन मैचों की ODI सीरीज में 3-0 से हराया. दोनों टीमों के बीच शनिवार को खेला गया तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने शानदार शतक जमाया.
View this post on Instagram
मगर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने आतिशी छक्का लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. टॉम लाथम (Tom Latham) के छक्के ने स्टैंड में बैठे दर्शकों को इधर-उधर भागने पर मजबूर कर दिया. साथ ही बॉल सीधी कैबिन की खिड़की पर लगी और कांच टूट गया.मैच में कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने 26 बॉल पर 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के जड़े. टॉम लाथम (Tom Latham) ने ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन की बॉल पर यह छक्का लगाया था. बॉल बाउंड्री पार गिरते ही टप्पा खाकर स्टैंड में लगी केबिन की खिड़की पर जाकर लगी, जिससे कांच टूट गया.
बता दे की इस दौरान दर्शक भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. इस पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में न्यूजीलैंड के ब्रॉडकास्टर स्पार्क स्पोर्ट्स ने VIDEO शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘टॉम लाथम (Tom Latham) आयरिश दिलों और खिड़कियों को तोड़ रहे हैं.’
319 total views, 2 views today