• November 19, 2023

सभी की भलाई के लिए कट्टरपंथी ताकतों का खत्म होना जरूरी : बालकनाथ

सभी की भलाई के लिए कट्टरपंथी ताकतों का खत्म होना जरूरी : बालकनाथ

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश प्रदेश क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को कट्टरपंथी ताकतों को समुचित जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज में असामाजिक तत्वों के बढ़ने के कारण आपसी भेदभाव बड़ा है, जिनसे सावधान रहते हुए हमें जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 नवंबर को हमें अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक वोट करते हुए तिजारा में सुशासन स्थापित करने में सहयोग करने की आवश्यकता है। पिछले 5 सालों में जिस तरह से कांग्रेस शासन में तुष्टिकरण की राजनीति कर लोगों के बीच आपसी वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की गई है, उससे तिजारा सहित संपूर्ण राजस्थान में सामाजिक दूरियां बढी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कुनीति के कारण प्रदेश में आज समाज आज अलग-अलग टुकड़ों में विभक्त हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ- सबका विकास -सबका विश्वास का जो नारा दिया है,उससे कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा है छटपटाहट में कांग्रेस द्वारा जाति धर्म और समाज की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है जबकि भाजपा राज में हर वर्ग को लाभ मिला है, देश में हर जाति और धर्म का व्यक्ति राष्ट्र नवनिर्माण में प्रमुख भूमिका निभा रहा है जिससे विपक्षी दलों की कुर्सी खतरे में आ चुकी है इसलिए झूठ और प्रपंच कर नए-नए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से एकजुट होकर इस तरह की अराजक और षड्यंत्रकारी सोच वाले लोगों को जवाब देने की आवश्यकता है। भाजपा शासन में भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाते हुए हर वर्ग को सुरक्षा और रक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सनातन सबको साथ लेकर सभी के विकास और सुरक्षा के लिए कार्य करने वाली एक विचारधारा है और आगामी 25 नवंबर को तिजारा सहित संपूर्ण राजस्थान की जनता इस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहे कार्यों को अपना समर्थन प्रदान करेंगे।

 196 total views,  2 views today

Spread the love