• January 30, 2023

‘पठान’ की सफलता से बौखलाईं कंगना रनौत! किया ये ट्वीट

‘पठान’ की सफलता से बौखलाईं कंगना रनौत! किया ये ट्वीट

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हाल ही में ट्विटर पर वापसी हुई है और उन्होंने प्लेटफॉर्म पर अपनी वापसी के साथ ही एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साध दिया है. एक्ट्रेस के निशाने पर इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी फिल्म पठान (Pathaan) है, जो हाल ही में रिलीज हुई है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार अपने चिर-परिचित अंदाज में पठान पर निशाना साधते नजर आ रही हैं और एक बार फिर उन्होंने इसी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है. इस बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पठान की सफलता पर हैरानी जाहिर की है. उन्होंने भारत की जनता पर कुछ हैरतअंगेज आरोप भी लगाए हैं.


दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मानना है कि भारतीय दर्शक हमेशा बॉलीवुड के तीन खानों को ही पसंद किया है और शाहरुख खान की हालिया रिलीज ‘पठान’ की सफलता उसी का प्रमाण है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कंगना ने लिखा, ‘पठान की अपार सफलता के लिए शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को बधाई!!! यह साबित करता है कि हिंदू मुस्लिम शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) को समान रूप से प्यार करते हैं, बहिष्कार फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि मदद करता है, अच्छा संगीत काम करता है और भारत सुपर सेक्युलर है.

 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इससे पहले भी पठान को लेकर कई ट्वीट किए थे, जिसके बाद वह शाहरुख खान के फैंस के निशाने पर आ गई थीं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कभी पठान के टाइटल पर नाराजगी जाहिर की और इसे पाकिस्तान से जोड़ दिया तो कभी अन्य वजहों से फिल्म पर लगातार निशाना साधती दिखीं. इससे साफ है कि कंगना पठान की सफलता से कुछ खास खुश नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने फिल्म की जबरदस्त कमाई को लेकर फिल्म के लीड स्टार्स को बधाई जरूर दी है. हाल ही में ट्विटर पर वापसी करने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर पुरानी वजहों से ही चर्चा में हैं. बॉलीवुड से उनकी नाराजगी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. उन्होंने एक जवाब में कहा, बहुत अच्छा विश्लेषण. इस देश ने केवल और केवल खानों को ही प्यार किया है और मुस्लिम अभिनेत्रियों के लिए जुनून है. कंगना ने आगे कहा, इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत अनुचित है. पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है.

 220 total views,  2 views today

Spread the love