• January 30, 2023

नितेश तिवारी की रामायण में अब रावण के रोल में नजर आएंगे यश!

नितेश तिवारी की रामायण में अब रावण के रोल में नजर आएंगे यश!

इंटरनेट डेस्क। रॉकिंग स्टार यश का भौकाल फैन्स में बहुत जबरदस्त हो चुका है. ‘KGF 2’ के बाद तो जनता उनकी दीवानी हो चुकी है. फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद से यश के फैन्स बहुत बेसब्री से उनकी अगली फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं. जबकि यश ने ऑफिशियली कोई नया प्रोजेक्ट अभी तक अनाउंस नहीं किया है. हालांकि अपने एक इंटरव्यू में यश ने कहा था कि वो कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं. अपने बर्थडे पर लिखे नोट में यश ने कहा था कि अगली बार वो अपने फैन्स को इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स के साथ मिलेंगे. अब सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो यश का ये बड़ा प्रोजेक्ट नितेश तिवारी की ‘रामायण’ हो सकती है. ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी बड़ी हिट्स बना चुके नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने 2019 में रामायण को बड़ी स्क्रीन के लिए एडाप्ट करने की अनाउंसमेंट की थी. अब यश के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने को लेकर बहुत बड़ी रिपोर्ट्स आ रही हैं.

ऋतिक रोशन को रिप्लेस करेंगे यश

पिंकविला की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि नितीश और मधु ने यश को अपनी फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया है. बता दें कि पहले नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस रामायण में, रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम ऑलमोस्ट कन्फर्म बताया जा रहा था. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋतिक अब ‘विक्रम वेधा’ के बाद एक और नेगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते. इस फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर के होने की भी खबरें थीं. एक इवेंट में रणबीर ने कुछ इस तरह का हिंट भी दिया था वो शायद इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

यश के पास हैं दमदार फिल्मों के ऑप्शन

रिपोर्ट की मानें तो रॉकिंग स्टार यश के पास इस समय 4-5 सॉलिड स्क्रिप्ट हैं. इसमें एक जंगल एडवेंचर, एक साइंस फिक्शन फिल्म और एक गैंगस्टर ड्रामा भी है. और इन्हीं में से एक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ भी है. सूत्रों की मानें तो दोनों KGF फिल्मों की धुआंधार कामयाबी के बाद, यश को ऐसे किरदारों की तलाश है जो उनकी धांसू स्क्रीन प्रेजेंस के साथ न्याय करें. रिपोर्ट में कहा गया है कि यश को नितेश की स्क्रिप्ट और उनकी रामायण की प्री-पिक्चराइजेशन पसंद आई है.

 255 total views,  2 views today

Spread the love