- February 25, 2023
Kangana Ranaut ने ‘सेल्फी’ के ‘फ्लॉप’ होने पर करण जौहर को किया ट्रोल, कहा…
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. वहीं, एक्ट्रेस बॉलीवुड से भी पंगा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर करण जौहर (Karan Johar) का नाम आता है. हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर (Karan Johar) पर एक बार फिर से अटैक किया है. उन्होंने ट्वीट पर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म सेल्फी पर हमला बोला है. साथ ही, उनकी हाल ही में आई फिल्म सेल्फी का एक पोस्टर भी शेयर किया है.
Meanwhile Karan Johar ki film ne 10 lakh bhi nahi kamaye, lekin media wale na uska naam use kar rahe hain na uske production ka naam, jiss film se mera koi lena dena nahi uska flop hone ka reason bhi mujhe bataya ja raha hai
Wah bhai Karan Johar wah !! ? https://t.co/e4wcBaydBC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 24, 2023
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ने 10 लाख भी नहीं कमाए, लेकिन मीडिया वाले ना उसका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं ना उसके प्रोडक्शन का नाम, जिस फिल्म से मेरा कोई लेना देना नहीं है उसका फ्लॉप होने का कारण भी मुझे बताया जा रहा है. वाह भाई करण जौहर वाह… कंगना ने इस ट्वीट के जरिए करण पर जबरदस्त तंज कसा है.
दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी जो फ्लॉप हो रही है उसकी तुलना कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आखिरी रिलीज हुई फिल्म धाकड़ से की जा रही है. इसीलिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में जिक्र किया है क्योंकि उनका इस फिल्म से लेना देना नहीं है फिर भी उनका नाम घसीटा जा रहा है और वहीं, करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म फ्लॉप हो रही हैं इसके बावजूद उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है. कंगना के ट्वीट पर यूजर्स के लगातार रिएक्शन भी आ रहे हैं.
296 total views, 2 views today