• February 25, 2023

प्रियंका गांधी का रायपुर में भव्य स्वागत, 6000 KG गुलाब का हुआ इस्तेमाल

प्रियंका गांधी का रायपुर में भव्य स्वागत, 6000 KG गुलाब का हुआ इस्तेमाल

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर शहर में हो रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रायपुर पहुंचीं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के स्वागत में रायपुर विमानतल के सामने लगभग दो किलोमीटर तक सड़क पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछाई गई थी. प्रियंका गांधी के स्वागत में दो किलोमीटर दूरी तक सड़क को कालीन की तरह सजाने के लिए छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब का उपयोग किया गया. वहीं रंगीन पारंपरिक परिधानों में सजे लोक कलाकारों ने भी मार्ग के किनारे एक लंबे मंच पर अपनी प्रस्तुति दी.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचीं, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के स्वागत के लिए विमानतल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थक एकत्र थे. उनके विमानतल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए. इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मुख्यमंत्री बघेल के साथ एक कार में सवार होकर विमानतल से निकलीं. साथ ही वाहनों के लंबे काफिले में राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने हाथ हिलाकर सड़क पर खड़े कार्यकर्ताओं का अभिवादन और उत्साहवर्धन किया. साथ ही भूपेश बघेल ने भी गांधी की तरह ही पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के स्वागत में विमानतल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक की सड़क पर गुलाब और उसकी पंखुड़ियों की मोटी परत बिछाई गई थी. समर्थकों ने रास्ते में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर गुलाब की पंखुड़ियां भी बरसाईं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस तरह के भव्य स्वागत को देखकर अभिभूत हैं. रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर ने बताया, ‘सड़क को सजाने के लिए छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब का इस्तेमाल किया गया. मैं हमेशा हमारे वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता हूं.’

 238 total views,  2 views today

Spread the love