• February 22, 2022

Karnataka Hijab: याचिका दाखिल करने वाली छात्रा के भाई की पिटाई, जानें पूरा मामला

Karnataka Hijab: याचिका दाखिल करने वाली छात्रा के भाई की पिटाई, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। हिजाब विवाद ( Hijab controversy) में कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाली एक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके होटल पर देर रात लोगों ने हमला कर दिया. छात्रा के पिता के अनुसार आपको बता दे की सोमवार की देर रात उडुपी जिले के मालपे में कथित तौर पर हमलावरों ने उनके होटल को निशाना बनाया है. इसकी जानकारी छात्रा हाजरा शिफा ने भी ट्वीट करके दी है. बता दे की शिफा ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला सिर्फ इसलिए किया क्योंकि कि मैं अपने हिजाब के लिए खड़ी हूं जो मेरा अधिकार है. हमारी संपत्ति को भी बर्बाद कर दिया, क्यों? क्या मैं अपना हक नहीं मांग सकती? उनका अगला शिकार कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं.

 

बता दे की छात्रा हाजरा ने अपने ट्वीट में भाई को पीटे जाने के आरोप के साथ उडप्पी पुलिस को टैग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें उडप्पी से शुरू हुआ हिजाब विवाद ( Hijab controversy) यूपी के भी कई शहरों में पहुंच चुका है. सोमवार को यूपी के वाराणसी में गर्ल्स कॉलेज के बाहर भी छात्राओं को हिजाब में स्कूल में प्रवेश देने को लेकर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था.

हिजाब विवाद ( Hijab controversy) के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या हो जाने के बाद कर्नाटक के कई इलाकों में तनाव पसरा हुआ है. 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा के शव को पुलिस की सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचाया गया था. फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Gyanendra) ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रही है.

Spread the love