• February 22, 2022

RAS Pre Exam 2021: हाईकोर्ट ने RAS प्री परीक्षा परिणाम किया रद्द

RAS Pre Exam 2021: हाईकोर्ट ने RAS प्री परीक्षा परिणाम किया रद्द

नई दिल्ली। RAS प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (RAS Preliminary Exam Result) को रद्द किया गया है. हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को रद्द किया है. साथ ही विवादित पांच प्रश्नों को विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष भेजा है. जस्टिस महेंद्र गोयल (Mahendra Goel) ने ये आदेश दिए है. अंकित कुमार शर्मा (Ankit Kumar Sharma) और अन्य की याचिका पर ये आदेश दिए है. याचिका में उत्तर कुंजी के कुछ जवाबों को गलत बताया गया था.

 

बता दे की याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी (Ram Pratap Saini) ने पक्ष रखा. वहीं, आयोग की ओर से अधिवक्ता अमित लुभाया (Amit Luhya) ने पक्ष रखा है. एग्जाम रद्द होने की खबर मिलने के बाद RAS Mains परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी खुशियां मनाते नजर आए. आपको बता दें कि कल सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की परीक्षा रद्द नहीं होने की घोषणा के बाद से अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गये थे. राज्य सरकार की ओर से 988 पदों पर निकाली गई आरएएस भर्ती परीक्षा को लेकर 27 अक्टूबर 2021 को प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम 17 नवम्बर 2021 को जारी हुआ.

आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को पात्र माना. बता दें कि RAS 2021 भर्ती में राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद (कुल 988) हैं. प्री परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 23 नवंबर को मेंस परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया. वहीं 25 और 26 फरवरी 2022 मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थी. वहीं, आरपीएससी के हवाले से कहा गया कि परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नियत तिथि पर ही करवाई जा रही है.

Spread the love