- January 28, 2022
कर्नाटक: पूर्व सीएम येदियुरप्पा की डॉक्टर नातिन का फ्लैट में लटका मिला शव

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की नातिन सौंदर्या (Soundarya) बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में लाश मिली है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सौंदर्या येदियुरप्पा (Soundarya Yediyurappa) के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फांसी के फंदे से झूलते हुए पाए जाने पर सौंदर्या येदियुरप्पा (Soundarya Yediyurappa) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सौंदर्या (Soundarya) 30 साल की थीं। वह बेंगलुरु के एमएस रमैया (MS Ramaiah) अस्पताल में डॉक्टर थीं। वह माउंट कार्मेल कॉलेज के पास महंगे अपार्टमेंट में अपने पति और छह महीने के बच्चे के साथ रह रही थीं। उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं। सौंदर्या येदियुरप्पा (Soundarya Yediyurappa) की पहली बेटी पद्मा की बेटी थीं, जो परिवार में सबसे बड़ी हैं। इस खबर से उनके परिवार और प्रदेश BJP को झटका लगा है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ BJP के दिग्गज नेता को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे हैं।
घटनाक्रम से वाकिफ एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि सौंदर्या येदियुरप्पा (Soundarya Yediyurappa) की मौत आत्महत्या से हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अभी तक नहीं जानते कि सौंदर्या येदियुरप्पा (Soundarya Yediyurappa) के इस कदम के पीछे इसका कारण है। हालांकि, अभी तक उनकी मौत की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।